चैती नवरात्र : 151 कन्याओं ने निकाली शोभा यात्रा
फोटो – मधेपुरा 02कैप्शन – प्रतिनिधि, बिहारीगंज (मधेपुरा)प्रखंड अंतर्गत चैती नवरात्र के अवसर पर 151 महिलाएं व कन्याओं ने कलश यात्रा निकाली. इसका आयोजन गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार ने किया. इसमें प्रखंड प्रमुख चंदा देवी, सेवानिवृत शिक्षक मीणा देवी पौद्धार चंदु लाल जायसवाल, डोमी सिंह, अखिलेश सिंह, दिनेश चौधरी, प्राचार्य योगेंद्र नारायण सिंह, रीणा देवी, […]
फोटो – मधेपुरा 02कैप्शन – प्रतिनिधि, बिहारीगंज (मधेपुरा)प्रखंड अंतर्गत चैती नवरात्र के अवसर पर 151 महिलाएं व कन्याओं ने कलश यात्रा निकाली. इसका आयोजन गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार ने किया. इसमें प्रखंड प्रमुख चंदा देवी, सेवानिवृत शिक्षक मीणा देवी पौद्धार चंदु लाल जायसवाल, डोमी सिंह, अखिलेश सिंह, दिनेश चौधरी, प्राचार्य योगेंद्र नारायण सिंह, रीणा देवी, किरण, सीता देवी आदि शामिल थे. दूसरी ओर आरएसएस के चैत शुक्ल 2072 नव वर्ष मनाया गया. वहीं मैन रोड में राष्ट्रीय स्वयं सेवक के द्वारा हलवा का वितरण लोगों के बीच किया गया. वैज्ञानिक गणना के अनुसार आज के दिन प्रथम दिवस मनाया जाता है. राजा विक्रमादित्य के द्वारा आज के दिन नव वर्ष का शुभारंभ हुआ था. वहीं दयानंद सरस्वती के द्वारा अल्प समाज की स्थापना आज के दिन हुई थी. साथ ही आरएसएस स्वयं सेवक के द्वारा नव वर्ष मनाया गया. मौके पर जीवन सिंह, विभाग कार्यवाहक, बालचंद जी, बजरंग लखोठिया. पवन कुमार, आजाद कुमार, सत्यम अग्रवाल, आनंद कुमार, रोशन जी, मुखिया बीपीन कुमार, जयचंद आदि शामिल थे.