शादी के नियत से नाबालिग का अपहरण
सिंहेश्वर (मधेपुरा). थाना क्षेत्र के बहेरी पंचायत अंतर्गत बैरबन्ना गांव के कैवट टोला से शादी की नियत से एक नाबालिग छात्रा का अपहरण कर लिया गया. घटना शनिवार के सुबह की बतायी जा रही है. परिजनों ने घटना की सूचना शाम में सिंहेश्वर पुलिस को दिया. घटना के संबंध में सुपौल जिले के पिपरा थाना […]
सिंहेश्वर (मधेपुरा). थाना क्षेत्र के बहेरी पंचायत अंतर्गत बैरबन्ना गांव के कैवट टोला से शादी की नियत से एक नाबालिग छात्रा का अपहरण कर लिया गया. घटना शनिवार के सुबह की बतायी जा रही है. परिजनों ने घटना की सूचना शाम में सिंहेश्वर पुलिस को दिया. घटना के संबंध में सुपौल जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के लालपुर गांव निवासी शंभु मंडल की पुत्री मुन्नी कुमारी अपने ननीहाल बैरबना में रह कर पढ़ाई कर रही थी. मुन्नी मध्य विद्यालय के आठवीं कक्षा की छात्रा बतायी जा रही है. शनिवार को अहले सुबह जब मुन्नी शौच के लिए घर से बाहर गयी तो गांव के ही बाबूलाल मंडल के पुत्र अमरजीत कुमार ने अपने सहयोगियों के साथ मुन्नी का अपहरण कर लिया. अपहृत लड़की के मामा कामेश्वर मंडल ने बताया कि अपहरण के बाद परिजन अपने स्तर से लड़की को ढूंढने का प्रयास कर रहे थे. वहीं थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों द्वारा सूचना दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. आगे की कार्रवाई की जायेगी.
