आज होगा शिक्षक संघ का चुनाव

मधेपुरा. जिले में माध्यमिक शिक्षक संघ का अनुमंडल स्तरीय चुनाव को लेकर उदाकिशुनगंज अनुमंडल में माध्यमिक शिक्षक संघ का चुनाव 22 मार्च को रामइस उच्च विद्यालय चतरा में होगा. इसमें गजेंद्र प्रसाद यादव, चुनाव पर्यवेक्षक व सदानंद प्रसाद यादव व अनील कुमार मतदान पदाधिकारी के रूप में चुनाव कार्य करायेंगे. वहीं सदर अनुमंडल मधेपुरा का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2015 7:03 PM

मधेपुरा. जिले में माध्यमिक शिक्षक संघ का अनुमंडल स्तरीय चुनाव को लेकर उदाकिशुनगंज अनुमंडल में माध्यमिक शिक्षक संघ का चुनाव 22 मार्च को रामइस उच्च विद्यालय चतरा में होगा. इसमें गजेंद्र प्रसाद यादव, चुनाव पर्यवेक्षक व सदानंद प्रसाद यादव व अनील कुमार मतदान पदाधिकारी के रूप में चुनाव कार्य करायेंगे. वहीं सदर अनुमंडल मधेपुरा का चुनाव 29 मार्च को राजनंदन प्रसाद प्राथमिक उच्च विद्यालय प्रताप नगर में संपन्न होगा. इसमें श्री कामेश्वर सिंह, पर्यवेक्षक एवं प्रणय कुमार व चंद्र भूषण कुमार मतदान पदाधिकारी रूप में कार्य करायेंगे. इस आशय की जानकारी जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के सहायक चुनाव आयुक्त श्रीताराम साह ने दी.