मधेपुरा. सूबे में कदाचार युक्त चल रहे मैट्रिक परीक्षा को लेकर एआइएसएफ ने कड़ा विरोध जताया है. एआइएसएफ के संयुक्त राज्य सचिव हर्षवर्द्धन सिंह राठौर ने कहा कि यह किसी भी स्तर पर आने वाले कल के लिए शुभ संकेत नहीं है. उन्होंने कहा कि सूबे के अन्य जिलों से मधेपुरा में परीक्षा का माहौल कुछ बेहतर है. जिसका श्रेय डीएम गोपाल मीणा, एसपी आशीष भारती, सदर एसडीएम विमल कुमार सिंह, डीएसपी कैलाश प्रसाद, सहित कमांडो टीम को जाता है. 27 मार्च को पटना में होगा लोजपा का महा सम्मेलन मधेपुरा. 27 मार्च को पटना में लोक जन शक्ति पाटी की होने वाली प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता महा सम्मेलन की तैयारी शुरू कर दी गयी है. महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए जिलाध्यक्ष राजकुमार महतो ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि कार्यकर्ता रैली में बढ़ चढ़ कर भाग ले और रैली को सफल बनाये. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि लोजपा कार्यकर्ता 26 मार्च को मधेपुरा रेलवे स्टेशन से दिन के दस बजे पटना के लिए रवाना होंगे.
कदाचार रोकने के लिए संयुक्त पहल जरूरत: राठैर
मधेपुरा. सूबे में कदाचार युक्त चल रहे मैट्रिक परीक्षा को लेकर एआइएसएफ ने कड़ा विरोध जताया है. एआइएसएफ के संयुक्त राज्य सचिव हर्षवर्द्धन सिंह राठौर ने कहा कि यह किसी भी स्तर पर आने वाले कल के लिए शुभ संकेत नहीं है. उन्होंने कहा कि सूबे के अन्य जिलों से मधेपुरा में परीक्षा का माहौल […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है