इसकी सूचना थानाध्यक्ष महेश कुमार रजक व बीडीओ तेज प्रताप त्यागी को दूरभाष से दी गयी. मौके पर पहुंच कर बीडीओ व थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया.
विद्यालय के व्यवस्थापक देव नारायण यादव ने बताया कि घर में रखे 10 चौकी , विद्यालय भोजन के लिए लाये 15 क्विंटल चावल,10 क्विंटल गेहूं सहित अन्य समान जल गया. जले हुए समानों का 3 लाख रुपया अनुमान लगाया जा रहा है.