निजी स्कूल में लगी आग, हजारों की क्षति
शंकरपुर. थाना क्षेत्र के मौरा कवियाही पंचायत अंतर्गत कवियाही हाट स्थित आवासीय निजी विद्यालय में रविवार की संध्या आग लगने से तीन घर जल गया. जानकारी के अनुसार कवियाही हाट परिसर में आवासीय विद्या विहार पब्लिक स्कूल में रविवार की संध्या आग लग गयी. जिससे तीन घर जल गये. प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In […]
शंकरपुर. थाना क्षेत्र के मौरा कवियाही पंचायत अंतर्गत कवियाही हाट स्थित आवासीय निजी विद्यालय में रविवार की संध्या आग लगने से तीन घर जल गया. जानकारी के अनुसार कवियाही हाट परिसर में आवासीय विद्या विहार पब्लिक स्कूल में रविवार की संध्या आग लग गयी. जिससे तीन घर जल गये.
इसकी सूचना थानाध्यक्ष महेश कुमार रजक व बीडीओ तेज प्रताप त्यागी को दूरभाष से दी गयी. मौके पर पहुंच कर बीडीओ व थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया.
विद्यालय के व्यवस्थापक देव नारायण यादव ने बताया कि घर में रखे 10 चौकी , विद्यालय भोजन के लिए लाये 15 क्विंटल चावल,10 क्विंटल गेहूं सहित अन्य समान जल गया. जले हुए समानों का 3 लाख रुपया अनुमान लगाया जा रहा है.