शिक्षकों ने सीएम का पुतला फूंका

फोटो – मधेपुरा 16कैप्शन – मधेपुरा. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश सलाहकार रंधीर कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को कॉलेज चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया. इस दौरान शिक्षकों ने पिछले दिनों पटना में हुए शिक्षकों पर लाठी चार्ज का निंदा की. पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2015 7:03 PM

फोटो – मधेपुरा 16कैप्शन – मधेपुरा. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश सलाहकार रंधीर कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को कॉलेज चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया. इस दौरान शिक्षकों ने पिछले दिनों पटना में हुए शिक्षकों पर लाठी चार्ज का निंदा की. पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए रंधीर ने कहा कि एक तरफ सरकार गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने की घोषणा कर मतदाताओं को ठगने का काम करती है. वहीं दूसरी तरफ आधे पेट खाकर बच्चों को शिक्षा देने वाले शिक्षकों के ऊपर लाठी चार्ज करवाती है. सरकार की यह दोहरी नीति अब नहीं चलने वाली है. इस दौरान अन्य व्यक्ताओं ने पटना में आहूत अनिश्चित कालीन आमरण अनशन भाग लेने का भी आह्वान किया. कार्यक्रम में दिनेश कुमार, पंकज ऋषिदेव, राजेश कुमार, शिव नारायण राम, अमृता खुशबू, डॉ अजय आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version