गेहूं की बाली में नहीं निकला दाना
कर्ज लेकर किसानों ने की थी गेहूं की खेती भैरवस्थान : थाना क्षेत्र के किसान इन दिनों काफी मायूस हैं. हर किसान एक दूसरे से उनके फसल के बारे में पूछते नजर आ रहा है. दरअसल, दर्जनों किसानों के खेतों में लगे गेहूं की बाली में दाना नहीं आया. इससे किसानों की चिंता बढ़ गयी […]
कर्ज लेकर किसानों ने की थी गेहूं की खेती
भैरवस्थान : थाना क्षेत्र के किसान इन दिनों काफी मायूस हैं. हर किसान एक दूसरे से उनके फसल के बारे में पूछते नजर आ रहा है. दरअसल, दर्जनों किसानों के खेतों में लगे गेहूं की बाली में दाना नहीं आया. इससे किसानों की चिंता बढ़ गयी है. उम्मीद के अनुसार फसल नहीं होने का डर उन्हें सताने लगा है.
साथ ही उन्हें कर्ज के बोझ तले दबने की भी चिंता है. उनके चेहरे पर चिंता की लकीरें स्पष्ट दिख रही हैं. किसानों ने सूद पर कर्ज लेकर गेहूं की खेती की. उन्होंने बाजार से उन्नत किस्म की बीजे भी खरीदी कर समय पर बुआई, सिंचाई, रासायनिक खादों का छिड़काव भी किया. पानी और खाद के असर से फसलें खेत में लहलहाने लगी. फसल को देख कर किसानों को लगा कि अबकी बार वे न सिर्फ अपने कर्ज को चुकता कद देंगे. बल्कि घर की अन्य आवश्यकता को भी पूरा कर सकेंगे, लेकिन उनका सपना टूटता नजर आ रहा है.
दर्जनों किसानों के खेत में गेहूं की बाली में दाना नहीं है. इस कारण किसान का न तो कर्ज चुकता हो सकेगा और न ही अन्य आवश्यकता ही पूरी हो सकती है. किसान इस परेशानी से चिंतित है.
क्या कहते हैं अधिकारी
झंझारपुर बीएओ अवधेश कुमार ने बताया है कि किसानों की खेत की मिट्टी की जांच की जायेगी. साथ ही फसल की भी व्यापक रूप से जांच की जायेगी. इसके बाद ही दाना नहीं आने का कारण बताया जा सकता है.