पटना में अभाविप के कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज, विरोध

घायल पीएमसीएच में भरती फोटो- मधेपुरा 17कैप्शन- छात्रों से भरी बस को हरी झंडी दिखा कर रवाना करते भाजपा के नेता प्रतिनिधि, मधेपुराजिले से विधानसभा घेराव करने गये अभाविप के जिला इकाई के दर्जनों कार्यकर्ता का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. घायलों में अभाविप के कोसी संयोजक राहुल कुमार यादव को गंभीर चोटें लगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2015 7:02 PM

घायल पीएमसीएच में भरती फोटो- मधेपुरा 17कैप्शन- छात्रों से भरी बस को हरी झंडी दिखा कर रवाना करते भाजपा के नेता प्रतिनिधि, मधेपुराजिले से विधानसभा घेराव करने गये अभाविप के जिला इकाई के दर्जनों कार्यकर्ता का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. घायलों में अभाविप के कोसी संयोजक राहुल कुमार यादव को गंभीर चोटें लगी है. समाचार प्रेषण तक राहुल का इलाज पीएमसीएच के आपातकालीन सेवा में किया जा रहा था. इससे पहले राज्यव्यापी आंदोलन के तहत बुधवार की देर शाम पटना के लिए अभाविप के हजारों कार्यकर्ता को भाजपा के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार यादव, विजय यादव, त्रिभुवन प्रसाद, दिलमोहन सिंह ने हरी झंडी दिखा कर छात्रों को रवाना किया. मौके पर विभिन्न मांगों के समर्थन में अभाविप के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की. पटना रवानगी से पूर्व अभाविप के कोसी संयोजक राहुल कुमार यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय से लेकर महाविद्यालय तक लूट खसोट मची हुई है. रंजन कुमार ने कहा कि महाविद्यालय व विवि में अराजकता का माहौल है. छात्र-छात्राएं असहज महसूस कर रहे है. संतोष कुमार ने कहा कि विवि में एक समान शैक्षणिक कैलेंडर का प्रकाशन व कार्यान्वयन सुनिश्चित करने की मांग की. मौके पर ईशा असलम, रंजन कुमार, संतोष राज, आकाश कुमार,प्रवीण कुमार, रौशन कुमार, अभिषेक कुमार, रूपेश कुमार, राजेश मुकेश, शशि , संतोष आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version