मांगों को लेकर सेविका कर्मी की बैठक

सेविका व सहायिका को मिले सरकारी कर्मी का दर्जाफोटो – मधेपुरा 01कैप्शन- बैठक में उपस्थित सेविका प्रतिनिधि, पुरैनीप्रखंड की सेविकाओं ने संघ के आह्वान पर प्रखंड कार्यालय के समीप किसान भवन परिसर में बैठक की, जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष शारदा सिन्हा ने की. बैठक में सेविकाओं ने कहा कि सरकार सेविका व सहायिका को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2015 8:03 PM

सेविका व सहायिका को मिले सरकारी कर्मी का दर्जाफोटो – मधेपुरा 01कैप्शन- बैठक में उपस्थित सेविका प्रतिनिधि, पुरैनीप्रखंड की सेविकाओं ने संघ के आह्वान पर प्रखंड कार्यालय के समीप किसान भवन परिसर में बैठक की, जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष शारदा सिन्हा ने की. बैठक में सेविकाओं ने कहा कि सरकार सेविका व सहायिका को सरकारी कर्मी का दर्जा दे, सेविका का वेतन 15 हजार व सहायिका का वेतन आठ हजार रुपया प्रतिमाह दिया जाय. साथ ही सेविका व सहायिका को टीए-डीए व अनुकंपा सहित पेंशन की मांग करने की बात कही. साथ ही समस्या सुनाते हुए कहा कि वैसे आंगनबाड़ी केंद्र जिनको अपना भवन नहीं है. वैसे निर्धारित केंद्र का भवन निर्माण कर उसमें केंद्र स्थापित किया जाये. मौके पर सेविका पूनम भारती, अनपूर्णा ज्योति, संजु सुमन, फरजाना खातून, पुष्पा कुमारी, विभा कुमारी, रिंकी कुमारी, नवीना खातून, नीलम कुमारी, किरण कुमारी, अंजू देवी, चंद्रलता चांद, बेला कुमारी आदि उपस्थित थीं.

Next Article

Exit mobile version