समान काम के बदले समान वेतन की मांग

-मांगों को लेकर धरना आयोजित शंकरपुर (मधेपुरा). प्रखंड मुख्यालय में बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर एक सूत्री मांग को लेकर एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष राम कुमार ने की. इसमें प्रखंड राज्य प्रतिनिधि मनोज कुमार सिंह, अशोक स्वर्णकार, राज कुमार मंडल एवं जिला प्रतिनिधि बद्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2015 8:03 PM

-मांगों को लेकर धरना आयोजित शंकरपुर (मधेपुरा). प्रखंड मुख्यालय में बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर एक सूत्री मांग को लेकर एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष राम कुमार ने की. इसमें प्रखंड राज्य प्रतिनिधि मनोज कुमार सिंह, अशोक स्वर्णकार, राज कुमार मंडल एवं जिला प्रतिनिधि बद्री यादव सहित सैकड़ों शिक्षकों ने समान काम के बदले समान वेतन की मांग की. कार्यक्रम का समापन अंचल सचिव अखिलेश कुमार के द्वारा किया गया. ग्वालपाड़ा प्रतिनिधि के अनुसार, नव नियोजित प्रखंड शिक्षक की एक दिवसीय प्रदर्शन प्रखंड मुख्यालय पर अध्यक्ष हरीशंकर यादव एवं सचिव मदन कुमार के नेतृत्व में किया गया. तथा एक सूत्री मांग समान वेतन के लिए बीडीओ को ज्ञापन सौंपा गया. मौके पर सुजित कुमार, चंदन, अजन, विजय आदि शिक्षक उपस्थित थे. बिहारीगंज प्रतिनिधि के अनुसार, बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के शिक्षकों के द्वारा शुक्रवार को अपने मांगों के समर्थन में धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका नेतृत्व सचिव सुरेश पासवान के द्वारा ने किया. मौके पर साहेब यादव, विपीन बिहारी गुप्ता, मो अताउल्ला, शिव राणा, अखिलेश, मो असफाक, हरिवंश जायसवाल, प्रभाष चंद भाष्कार, राजेश सिंह, प्रेम लता देवी, बेबी, सोनी, तारा, अर्चना आदि उपस्थित थे. वहीं दूसरी और घैलाढ़ में शिक्षकों के द्वारा धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

Next Article

Exit mobile version