फोटो- मधेपुरा 06कैप्शन- रेशना में सम्मेलन का उद्घाटन करती जिला परिषद अध्यक्ष मंजु देव.प्रतिनिधि, ग्वालपाड़ा (मधेपुरा)अन्याय को मिटाने व मानव में सद्भावना स्थापित करने हमेशा इश्वर अवतार लेते है. ग्वालपाड़ा प्रखंड के रेशना में जिला परिषद् अध्यक्ष मंजु देवी रविवार की शाम मां शबरी बाबा दीनाभद्री महा यज्ञाधिवेशन का शुभारंभ किया. उद्घाटन के मौके पर परिषद अध्यक्ष ने कहा कि समता मूलक समाज का निर्माण करने के लिए मां शबरी बाबा दीनाभद्री के आदर्शों को अपनाने की जरूरत है. सम्मलेन के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित शिक्षक प्रतिनिधि विश्वजीत कुमार पिंटू ने कहा कि पृथ्वी पर बढ़ते अन्याय को मिटाने के लिए मानव में सद्भावना स्थापित करने के लिए ईश्वर अवतार लेते है. लोक देवता दीना भद्री समता के प्रतीक थे, तो मां शबरी प्रेम एवं आस्था की वहीं डॉ राजेश रत्न ने कहा कि सम्मलेन एक दूसरे को जोड़ने माध्यम है. कोसी महा यज्ञाधिवेशन में काफी तदाद में महादलित वर्ग अध्यक्षा, जिला मुसहर सेवा संघ के अध्यक्ष वाले इस सम्मलेन में रामपुर बखरी एवं रेशना की मंडली के द्वारा भजन कीर्तन के माध्यम से मां शबरी बाबा दीना भद्री के आदर्शों का बखान किया गया. यज्ञ स्थल पर बनाये गये देवी देवताओं की प्रतिमा की पूजा अर्चना के लिए श्रद्घालुओं की भीड़ लगी हुई है. मौके पर राजद के डॉ राजेश रत्न प्रभाष कुमार एसएनए रिजवी, दफादार संतोष तिवारी, अभिनंदन पासवान आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
बाबा दीना भद्री मेला का उद्घाटन
फोटो- मधेपुरा 06कैप्शन- रेशना में सम्मेलन का उद्घाटन करती जिला परिषद अध्यक्ष मंजु देव.प्रतिनिधि, ग्वालपाड़ा (मधेपुरा)अन्याय को मिटाने व मानव में सद्भावना स्थापित करने हमेशा इश्वर अवतार लेते है. ग्वालपाड़ा प्रखंड के रेशना में जिला परिषद् अध्यक्ष मंजु देवी रविवार की शाम मां शबरी बाबा दीनाभद्री महा यज्ञाधिवेशन का शुभारंभ किया. उद्घाटन के मौके पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement