अभाविप का बंद रहा असरदार
-एक दर्जन से अधिकर कार्यकर्ता गिरफ्तारफोटो- मधेपुरा 20,21कैप्शन- बाजार बंद करते बंद समर्थक, थाना में गिरफ्तार अभाविप के कार्यकर्ता.प्रतिनिधि, मधेपुराविधानसभा घेराव के दौरान पटना में पुलिस द्वारा छात्रों की गयी पिटाई के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का बंद जिले में असरदार रहा. हालांकि बंदी के दौरान अभाविप के दर्जनों कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा […]
-एक दर्जन से अधिकर कार्यकर्ता गिरफ्तारफोटो- मधेपुरा 20,21कैप्शन- बाजार बंद करते बंद समर्थक, थाना में गिरफ्तार अभाविप के कार्यकर्ता.प्रतिनिधि, मधेपुराविधानसभा घेराव के दौरान पटना में पुलिस द्वारा छात्रों की गयी पिटाई के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का बंद जिले में असरदार रहा. हालांकि बंदी के दौरान अभाविप के दर्जनों कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा गिरफतार कर लिया गया. इसके बाद स्वत: बाजार खुल गया व सड़क जाम समाप्त हो गयी. अभाविप के कोसी संयोजक राहुल कुमार यादव, प्रदेश के अनिल कुमार अद्री एवं सुग्रीव कुमार के नेतृत्व में अभाविप के दर्जनों कार्यकर्ता सुबह सड़कों पर उतर गये. इस दौरान शहर के विभिन्न चौक चौराहे को जाम कर दिया गया. वहीं अलग अलग जत्था बन कर बाजार बंद करवाना शुरू कर दिया. देखते ही देखते शहर के दुकानों की शटर गिरने लगी. वहीं आवागमन ठप हो गया. इस दौरान सदर एसडीएम विमल कुमार सिंह, डीएसपी कैलाश प्रसाद, सदर थानाध्यक्ष मनीष कुमार आदि उपस्थित थे.