केंद्र सरकार के विरोध में कांग्रेस का धरना

फोटो – मधेपुरा 05कैप्शन- प्रखंड कार्यालय में धरना पर बैठे कांग्रेसी. प्रतिनिधि, मधेपुराकेंद्र सरकार की नीति के विरोध में सोमवार को कांग्रेस ने प्रखंड कार्यालय पर एक दिवसीय धरना का आयोजन किया. इसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रभारी शशिभूषण मंडल ने की. इस दौरान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिंह यादव ने कहा कि खाद्य सुरक्षा योजना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2015 7:02 PM

फोटो – मधेपुरा 05कैप्शन- प्रखंड कार्यालय में धरना पर बैठे कांग्रेसी. प्रतिनिधि, मधेपुराकेंद्र सरकार की नीति के विरोध में सोमवार को कांग्रेस ने प्रखंड कार्यालय पर एक दिवसीय धरना का आयोजन किया. इसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रभारी शशिभूषण मंडल ने की. इस दौरान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिंह यादव ने कहा कि खाद्य सुरक्षा योजना पूरे बिहार में मखौल बन कर रह गया है. भूमि अधिग्रहण अध्यादेश गरीबों को बरबाद कर देगा. मोदी सरकार पूंजीपतियों की है. पर्यवेक्षक नीरज गुप्ता ने कहा कि विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से सिर्फ मधेपुरा जिले से 50 हजार हस्ताक्षर करवा कर राष्ट्रपति के समक्ष भेजा जायेगा. मौके पर विष्णुदेव यादव अनिल कुमार सिंह, पन्ना लाल यादव, ललन कुमार, लखन पासवान, राधा कांत, विवि जुन्नी, सुनील भगत, प्रवीण कुमार उर्फ पारो बाबू आदि उपस्थित थे. प्रतिनिधि सिंहेश्वर के अनुसार, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर सोमवार को दर्जनों कांग्रेसियों ने प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना दिया. इसमें केंद्र सरकार के विरोध में कांग्रेसियों नारेबाजी की. मौके पर विजेंद्र सिंह, दिगंबर सिंह, लाल बहादूर मंडल, त्रिवेणी सिंह, बदामी देवी, कुसिया देवी, श्यामा देवी, रामपरी देवी, बुद्धन पासवान, विंदेश्वरी मलाकार, हसीना खातून आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version