बार एसोसिएशन के चुनाव की तिथि
उदाकिशुनगंज (मधेपुरा). बार एसोसिएशन के चुनाव की तारीख निर्धारण के लिए मंगलवार को अधिवक्ताओं की बैठक वकालत खाना में हुई. इसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष मो समसुल अली ने की. इसमें निर्णय लिया गया 13 अप्रैल को चुनाव कराया जायेगा. इसके लिए चार से छह अप्रैल तक नामांकन की तिथि निर्धारित की गयी. जबकि सात […]
उदाकिशुनगंज (मधेपुरा). बार एसोसिएशन के चुनाव की तारीख निर्धारण के लिए मंगलवार को अधिवक्ताओं की बैठक वकालत खाना में हुई. इसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष मो समसुल अली ने की. इसमें निर्णय लिया गया 13 अप्रैल को चुनाव कराया जायेगा. इसके लिए चार से छह अप्रैल तक नामांकन की तिथि निर्धारित की गयी. जबकि सात अप्रैल को छटनी व आठ अप्रैल को नाम वापसी की तिथि तय की गयी है. चुनाव की तारीख निर्धारित होने के साथ ही उम्मीदवारी को लेकर गहमागहम तेज हो गयी. खास कर अध्यक्ष व महा सचिव के पद को लेकर उम्मीदवारों ने दिलचस्पी अधिक है.