केंद्र की राजनीति करें शरद-नीतीश : सांसद
मधेपुरा. जो लोग राजद के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के तस्वीर को गंदा करते थे, वे लोग आज उनसे चिपक कर राजनीति कर रहे हैं. शरद व नीतीश को केंद्र की राजनीति करनी चाहिए. उक्त बातें मंगलवार को जिला अतिथि गृह में पत्रकार से मधेपुरा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कही. उन्होंने कहा […]
मधेपुरा. जो लोग राजद के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के तस्वीर को गंदा करते थे, वे लोग आज उनसे चिपक कर राजनीति कर रहे हैं. शरद व नीतीश को केंद्र की राजनीति करनी चाहिए. उक्त बातें मंगलवार को जिला अतिथि गृह में पत्रकार से मधेपुरा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कही. उन्होंने कहा कि सूबे में होने वाले विधान सभा चुनाव में बिना किसी नेता का चुनाव लड़ा जायेगा. कोई विधायक दल का नेता नहीं होगा. उन्होंने कहा कि इस संबंध में वे राजद सुप्रीमो से बात करेंगे. पांच अप्रैल को सहरसा में, छह अप्रैल को पूर्णिया में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का स्वागत किया जायेगा. उन्होंने कहा कि किसान महा पंचायत की शुरुआत 25 अप्रैल मधेपुरा से किया जायेगा. किसान महा पंचायत के लिए प्रतिनिधि का गठन किया जा चुका है. इस महा पंचायत में राजद कांग्रेस युवा शक्ति और जदयू को भी शामिल किया जायेगा.