अनुमंडल के 68 शिक्षकों की सेवा होगी समाप्त
-दक्षता फैल नियोजित शिक्षकों को हाइकोर्ट ने दिया हटाने का निर्देशउदाकिशुनगंज (मधेपुरा) . दक्षता परीक्षा में फैल हो चुके नियोजित शिक्षकों को हाइकोर्ट ने हटाने का फरमान जारी किया है. इससे अनुमंडल के 68 शिक्षकों का सेवा समाप्त होना तय माना जा रहा है. इसमें से 46 महिला शिक्षिका है. विभागीय कार्यालय से प्राप्त जानकारी […]
-दक्षता फैल नियोजित शिक्षकों को हाइकोर्ट ने दिया हटाने का निर्देशउदाकिशुनगंज (मधेपुरा) . दक्षता परीक्षा में फैल हो चुके नियोजित शिक्षकों को हाइकोर्ट ने हटाने का फरमान जारी किया है. इससे अनुमंडल के 68 शिक्षकों का सेवा समाप्त होना तय माना जा रहा है. इसमें से 46 महिला शिक्षिका है. विभागीय कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार उदाकिशुनगंज प्रखंड के 14, आलमनगर के 15, ग्वालपाड़ा और बिहारीगंज के 11, चौसा के 10 व पुरैनी प्रखंड के सात शिक्षक दक्षता परीक्षा में दो बार फैल कर चुके है. इनकी सेवा पूर्व में भी समाप्त कर दी गयी थी. लेकिन हाइकोर्ट ने एक याचिका की सुनवाई करते हुए गुरुवार को सरकार को आदेश दिया कि ऐसे शिक्षकों को एक सप्ताह के भीतर सेवा समाप्त कर दिया जाय. हालांकि अभी तक बीइओ कार्यालय को इस संदर्भ में विभागीय चिट्ठी नहीं आयी है, लेकिन विभागीय पदाधिकारी भी मानते है कि ऐसे शिक्षकों की सेवा समाप्त होना तय है.