स्टेडियम निर्माण कार्य अधर में, आक्रोश
फोटो – मधेपुरा 112कैप्सन- प्रदर्शन करते खिलाड़ी. – पुरैनी के डॉ भीमराव आंबेडकर मैदान पर अधर में लटका स्टेडियम निर्माण- निर्माण नहीं होने को लेकर प्रखंड के सभी खिलाड़ी ने आंदोलन की दी चेतावनी प्रतिनिधि, पुरैनी (मधेपुरा) प्रखंड मुख्यालय के बीआरसी के बगल के डॉ भीमराव आंबेडकर क्रीड़ा मैदान पर निर्माणाधीन स्टेडियम के निर्माण को […]
फोटो – मधेपुरा 112कैप्सन- प्रदर्शन करते खिलाड़ी. – पुरैनी के डॉ भीमराव आंबेडकर मैदान पर अधर में लटका स्टेडियम निर्माण- निर्माण नहीं होने को लेकर प्रखंड के सभी खिलाड़ी ने आंदोलन की दी चेतावनी प्रतिनिधि, पुरैनी (मधेपुरा) प्रखंड मुख्यालय के बीआरसी के बगल के डॉ भीमराव आंबेडकर क्रीड़ा मैदान पर निर्माणाधीन स्टेडियम के निर्माण को लेकर खिलाडि़यों ने सरकार के विरोध में आंदोलन करने का मन बनाया है. खिलाडि़यों का कहना है कि विगत दो साल पूर्व मैदान की चहारदीवारी व स्टेडियम निर्माण का सिर्फ आधारशिला तैयार करवा कर संबंधित ठेकेदार निर्माण को अधर में छोड़ कर गायब है. स्थानीय ग्रामीण सह खिलाड़ी संजय सहनी, गौरव रॉय, रौशन कुशवाहा, सद्दाम हुसैन, मुकेश कुमार, केशव कुमार, विश्वनाथ कुमार, आशीष कुमार रॉय, गौतम झा, सुशील राम, प्रभात कुमार, विकाश कुमार, पंकज भारती आदि ने संयुक्त रूप से कहा की अगर जल्द ही स्टेडियम निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ तो सभी खिलाड़ी सड़क पर आंदोलन करने को बाध्य हो जायेंगे.