अधमरा अज्ञात युवक मिला
फोटो – मधेपुरा 113कैप्शन- गम्हरिया (मधेपुरा). थाना क्षेत्र के भेलवा पंचायत के धोरमाहा से मानपुर जाने वाली सड़क पर एक अज्ञात युवक (20) अधमारा अवस्था में मिला है. गम्हरिया थाना क्षेत्र के एएसआइ आरके झा को ढ़ाई बजे दिन में गश्ती के दौरान दूरभाष पर किसी ने जानकारी दी. आरके झा ने बताया कि युवक […]
फोटो – मधेपुरा 113कैप्शन- गम्हरिया (मधेपुरा). थाना क्षेत्र के भेलवा पंचायत के धोरमाहा से मानपुर जाने वाली सड़क पर एक अज्ञात युवक (20) अधमारा अवस्था में मिला है. गम्हरिया थाना क्षेत्र के एएसआइ आरके झा को ढ़ाई बजे दिन में गश्ती के दौरान दूरभाष पर किसी ने जानकारी दी. आरके झा ने बताया कि युवक अर्द्ध नंग वस्था में रोड के साइड में पड़ा था. उसे पुलिस के द्वारा पीएचसी में भरती कराया गया. डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. युवक की पहचान देर शाम तक नहीं हो पायी थी.