बच्चों को कुपोषण से बचाने की दी जानकारी

ग्वालपाड़ा. डब्ल्यूएचओ समर्थित एनडीओ मॉर्सल इंडिया के कार्यकर्ताओं ने ग्वालपाड़ा प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर पहुंच कर आंगनबाड़ी कंेद्र से संबंधित गर्भवती-धात्री, कुपोषित आदि से मिल कर जानकारी हासिल की. इस दौरान मॉर्सल इंडिया के सुपर वाइजर कुमार अनुज राज, विजिटर कुमारी जूली ने आंगनबाड़ी केंद्र संख्या दो पर उपस्थित सेविका सुनीता कुमारी व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2015 7:04 PM

ग्वालपाड़ा. डब्ल्यूएचओ समर्थित एनडीओ मॉर्सल इंडिया के कार्यकर्ताओं ने ग्वालपाड़ा प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर पहुंच कर आंगनबाड़ी कंेद्र से संबंधित गर्भवती-धात्री, कुपोषित आदि से मिल कर जानकारी हासिल की. इस दौरान मॉर्सल इंडिया के सुपर वाइजर कुमार अनुज राज, विजिटर कुमारी जूली ने आंगनबाड़ी केंद्र संख्या दो पर उपस्थित सेविका सुनीता कुमारी व सहायिका से बात की. वही आंगनबाड़ी केंद्र संख्या चार की सेविका ममता झा, सहायिका वंदना देवी, आशा संजु देवी को भी महत्वपूर्ण जानकारी दी. इस दौरान कुपोषित बच्चों को कुपोषण से बचाव के बारे में भी चर्चा की गयी. मौके पर सेविका, सहायिका व छात्र उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version