profilePicture

ग्रामीणों जबरन उतारा ट्रांसफॉर्मर

विभाग ने करायी पांच ग्रामीणों पर प्राथमिकी दर्जप्रतिनिधि, गम्हरियाकई वर्षों से विभाग की लापरवाही के कारण प्रखंड टोका जिवछपुर में ट्रांसफॉर्मर जले रहने के कारण ग्रामीण अंधेरे में रहने को विवश थे. शनिवार को विभाग के द्वारा चार सौ केबी का ट्रांसफॉर्मर प्रखंड के बभनी गांव ले जाया जा रहा था. ट्रांसफॉर्मर को देख ग्रामीणों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2015 7:04 PM

विभाग ने करायी पांच ग्रामीणों पर प्राथमिकी दर्जप्रतिनिधि, गम्हरियाकई वर्षों से विभाग की लापरवाही के कारण प्रखंड टोका जिवछपुर में ट्रांसफॉर्मर जले रहने के कारण ग्रामीण अंधेरे में रहने को विवश थे. शनिवार को विभाग के द्वारा चार सौ केबी का ट्रांसफॉर्मर प्रखंड के बभनी गांव ले जाया जा रहा था. ट्रांसफॉर्मर को देख ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को रोक कर ट्रांसफॉर्मर को अपने कब्जे में कर लिया. ग्रामीणों का कहना था कि हमलोग विभाग को आवेदन एवं विभाग की चक्कर लगा कर थक चुके हैं, लेकिन कोई पदाधिकारी एवं विभाग के कर्मी हमलोगों की समस्या सुनने को तैयार नहीं है. घटना की सूचना मिलने पर विभाग के जेई, एसक्यूटीव, थानाध्यक्ष मकसूद अशरफी व अन्य पदाधिकारियों ने ग्रामीणों को काफी समझाया बुझाया, लेकिन ग्रामीण अपनी बात पर अटल थे. अधिकारियों ने उग्र होकर थानाध्यक्ष को एफआइआर दर्ज करने का आदेश दिये. इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त मामले को लेकर पांच लोगों नामजद अभियुक्त बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version