जेल में व्याप्त कु व्यवस्था को लेकर बंदियों ने किया आमरण अनशन
उदाकिशुनगंज. अनुमंडल मुख्यालय स्थित मंडल उप कारा के बंदियों द्वारा जेल में व्याप्त कु व्यवस्था को लेकर सोमवार से अनिश्चित कालीन आमरण अनशन पर है.बंदियों का कहना है कि जेल अधीक्षक के मनमाने रवैये से तंग आ चुके है. वहीं बंदियों ने कहा कि जेल के अंदर अच्छा भोजन नहीं देना, बंदियों के परिजनों के […]
उदाकिशुनगंज. अनुमंडल मुख्यालय स्थित मंडल उप कारा के बंदियों द्वारा जेल में व्याप्त कु व्यवस्था को लेकर सोमवार से अनिश्चित कालीन आमरण अनशन पर है.बंदियों का कहना है कि जेल अधीक्षक के मनमाने रवैये से तंग आ चुके है. वहीं बंदियों ने कहा कि जेल के अंदर अच्छा भोजन नहीं देना, बंदियों के परिजनों के द्वारा खाना को अंदर नहीं जाने देना, मुलाकाती से अवैध वसूली करना, चिकित्सा व्यवस्था ठीक ढंग से संचालित नहीं किया जाना, साफ-सफाई के नाम पर कभी ध्यान नहीं दिया जाता है. गंदगी के कारणों मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. इससे परेशानी होती है. वहीं बंदियों ने कहा कि जेल के अंदर मनोरंजन का कोई साधन उपलब्ध नहीं है. इस कारण बंदी हमेशा तनाव में रहते है. इन समस्याओं को सुधारने की मांग बंदियों रेल प्रशासन से की. वहीं जेल अधीक्षक द्वारा बंदियों को सिपाही द्वारा प्रताडि़त किया जाता है. आमरण अनशन में अवधेश सिंह, लालू यादव, सुदामा यादव, सलमान यादव, रजनीश साह, रतन कुमार यादव, बुद्धन साह, मो इमरान, अमित भारती, भरत सिंह सहित लगभग 149 बंदी शामिल हैं.