कुलपति खोज अभियान चलायेगा अभाविप
प्रतिनिधि.मधेपुरा.अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला इकाई कार्यालय में सोमवार को बैठक आयोजित की गयी. बैठक में कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि अभाविप विवि में कुलपति खोज अभियान चलायेगी. बैठक के दौरान विवि व कॉलेजों में व्याप्त शैक्षणिक अराजकता, भ्रष्टाचार एवं कुलपति के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया. बैठक को […]
प्रतिनिधि.मधेपुरा.अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला इकाई कार्यालय में सोमवार को बैठक आयोजित की गयी. बैठक में कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि अभाविप विवि में कुलपति खोज अभियान चलायेगी. बैठक के दौरान विवि व कॉलेजों में व्याप्त शैक्षणिक अराजकता, भ्रष्टाचार एवं कुलपति के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया. बैठक को संबोधित करते हुए संगठन मंत्री व राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद के सदस्य सुग्रीव कुमार ने कहा कि कुलपति एक तरफ शैक्षणिक माहौल को सुधारने की बात करते है और दूसरी तरफ कुलपति खुद महीने में 25 दिन विवि से गायब रहते है. जिसका परिणाम है कि विभिन्न संकायों का परीक्षा परिणाम महीनों से लंबित है. वहीं जिला संयोजक संतोष राज ने कहा कि स्नातक प्रथम खंड व द्वितीय खंड की उत्तर पुस्तिका दूसरे जगह क्यों भेजा गया यह विवि प्रशासन जवाब दे. विवि अध्यक्ष ईसा असलम ने कहा कि अभाविप कुलपति के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन चलायेगी. आंदोलन के पहले चरण में कुलपति खोज अभियान चलाने का निर्णय अभाविप ने लिया है. इस मौके पर अभाविप के नगर मंत्री अभिषेक कुमार, शशि यादव, सरफराज आलम, नीतीश कुमार, आकाश कुमार, रूपेश कुमार, रंजन कुमार यादव सहित दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.