डीएम व एसपी ने किया पचरासी मेला स्थल का निरक्षण
फोटो – मधेपुरा 104कैप्शन- मेला स्थल का निरीक्षण करते डीएम,एसपी व अन्य14 को मुख्यमंत्री करेंगे मेला का उद्घाटनतीन दिनों तक चलने वाले इस मेले में भागलपुर, पूर्णिया, खगडि़या जिले के पशुपालक आते है दूध चढ़ाने प्रतिनिधि, पुरैनीचौसा प्रखंड अंतर्गत वर्षों से इलाके के पशुपालकों के आस्था की धरती बाबा विशु राउत पचरासी मेले का उद्घाटन […]
फोटो – मधेपुरा 104कैप्शन- मेला स्थल का निरीक्षण करते डीएम,एसपी व अन्य14 को मुख्यमंत्री करेंगे मेला का उद्घाटनतीन दिनों तक चलने वाले इस मेले में भागलपुर, पूर्णिया, खगडि़या जिले के पशुपालक आते है दूध चढ़ाने प्रतिनिधि, पुरैनीचौसा प्रखंड अंतर्गत वर्षों से इलाके के पशुपालकों के आस्था की धरती बाबा विशु राउत पचरासी मेले का उद्घाटन 14 अप्रैल को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को डीएम गोपाल मीणा व एसपी आशीष भारती मेला स्थल का निरीक्षण किया. दौरान क्रम में डीएम व एसपी ने हेलीपेड, सभा मंच, सुरक्षा व्यवस्था, वाहन पार्किंग स्थल सहित मंदिर प्रांगण का बारीकी से जांच की. साथ ही इस दौरान उन्होंने मेला कमेटी के सदस्यों को साफ-सफाई व गड्ढे को भरने का निर्देश दिया. डीएम श्री मीणा ने बताया की मेला को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ अग्निशामक, चिकित्सा व्यवस्था, पेयजल व शौचालय की भी समुचित व्यवस्था की जायेगी. मौके पर डीडीसी मिथिलेश कुमार, जिला जन सूचना संपर्क पदाधिकारी राकेश कुमार, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी शशिकांत प्रकाश, एसडीपीओ रहमत अली, इंसपेक्टर निजामुल हक, सीओ सहदुल हक, बीडीओ मिथिलेश बिहारी वर्मा, थानाध्यक्ष एनडी निराला, रामदेव सिंह, मनरेगा पीओ मनोरंजन प्रसाद, नवल जायसवाल ,अर्जुन यादव, कैलाश यादव, मुर्शीद आलम, प्रमोद कुमार यादव, संतोष कुमार साह मौजूद थे.