गड़ासा में धार करने के दौरान एक की मौत
ग्वालपाड़ा. थाना क्षेत्र के ललिया निवासी 35 वर्षीय सुनील भगत गड़ासा में धार लगा रहा था. उसी समय पत्थर के छिटकने से सिर में चोट लग गयी, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद से परिवार के कोहराम मचा हुआ है. इस बाबत थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि ललिया निवासी मिथिलेश भगत पिता […]
ग्वालपाड़ा. थाना क्षेत्र के ललिया निवासी 35 वर्षीय सुनील भगत गड़ासा में धार लगा रहा था. उसी समय पत्थर के छिटकने से सिर में चोट लग गयी, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद से परिवार के कोहराम मचा हुआ है. इस बाबत थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि ललिया निवासी मिथिलेश भगत पिता राजेंद्र भगत ने थानाध्यक्ष के सामने दिये बयान में बताया कि डीजल इंजन में लगे पत्थर पर गड़ासा में धार कर था. अचानक पत्थर टूट कर सुनील के सिर में लग गयी. जिससे सुनील की मौत हो गयी. मनोज के द्वारा घटना की सूचना ग्वालपाड़ा पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थाना में इस बाबत यूडी केस दर्ज किया गया है.