दस परिवार के 15 घर जले
शंकरपुर: प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत रायभीड़ के वार्ड नंबर सात में थ्रेशर से गेहूं तैयारी करने के दौरान बुधवार दस परिवार के 15 घर जल गये. प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार हरंभा थ्रेसर दरवाजे पर लगाकर गेहूं की तैयारी की जा रही थी. प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही […]
इसी दौरान थ्रेशर से चिनगारी निकलने से सामने वाले घर को अपने आगोश में ले लिया. पछुआ हवा तेज होने के कारण देखते ही देखते अन्य घरों में भी आग फैल गयी, जिसकी सूचना दूरभाष से स्थानीय थाना आपदा प्रबंधन शंकरपुर व अगिAशमक दल मधेपुरा को दी गयी. सूचना मिलते ही शंकरपुर थाना के एसआइ श्रीनाथ सिंह सदल बल के साथ पहुंचा ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया. दमकल के पहुंचने तक 15 घर जल गये थे. जदयू के युवा प्रखंड अध्यक्ष दमकल के देर से पहुंचने पर रोष व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि अगिA शामक विभाग को आग लगने की सूचना समय पर दी गयी थी, लेकिन दो घंटा के बाद पहुंचा. अगर ग्रामीणों में तत्परता नहीं होती तो और सैकड़ों घर अगिA देवता के भेंट चढ़ जाता.
पीड़ित भूपेंद्र यादव , दिलखुश यादव, चंदेश्वरी यादव, अरविंद यादव, शियाराम यादव, पंकज यादव, बिंदेश्वर यादव, आशिष यादव, संजीव यादव, थारू यादव, अशोक यादव, संतोष यादव ने बताया है कि घर में रखे अनाज कपड़ा, जेबरात, बरतन सहित नकदी सहित लाखों रुपये का सामान जल गया. आग बुझाने के क्रम में संजीव यादव झुलस गया. मौके पर पहुंचे जदयू अध्यक्ष सह बीस सूत्री अध्यक्ष पप्पू कुमार ने पीड़ित परिवार को ढाढ़स बंधाते हुए मदद का भरोसा दिलाया. वहीं सीओ मदन कुमार सिन्हा ने भी अगिA पीड़ित परिवार के यहां पहुंच कर तत्काल खाने के लिए चूड़ा सक्कर व पॉलोथिन सीट उपलब्ध कराया.