तीन प्रखंड में ही करीब 14 लाख की अनियमितता
मधेपुरा: जनता की गाढ़ी कमाई पर जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों की दृष्टि का साक्षात नमूना मधेपुरा जिले में तब सामने आया जब चतुर्थ राज्य वित्त आयोग मद के तहत किये गये खर्च की जांच की गयी़ जांच में तीन प्रखंड में ही करीब 14 लाख की अनियमितता का मामला मिला है. अब तक तीन प्रखंडों […]
मधेपुरा: जनता की गाढ़ी कमाई पर जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों की दृष्टि का साक्षात नमूना मधेपुरा जिले में तब सामने आया जब चतुर्थ राज्य वित्त आयोग मद के तहत किये गये खर्च की जांच की गयी़ जांच में तीन प्रखंड में ही करीब 14 लाख की अनियमितता का मामला मिला है.
अब तक तीन प्रखंडों के केवल छह पंचायत का मामला ही सामने आ पाया है़ शेष प्रखंडों की जांच चल रही है़ इन मामलों में जिप कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी मिथिलेश कुमार ने संबंधित प्रखंड के बीडीओ को पंचायत सचिव व मुखिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए राशि वसूलने का आदेश दिया है़
प्रधान सचिव के निर्देश को रखा ताक पर
पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव द्वारा जारी पत्रंक 455 दिनांक 22़ 01़ 2014 के अनुसार इस योजना मद की राशि से सोलर लाइट सहित अन्य कुछ सामग्री की खरीदारी को निशिद्ध किया गया था़ इस पत्र के आलोक में जिप कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा सभी बीडीओ व पंस को कार्यालय पत्रंक 21 दिनांक 25़ 01़ 2014 को पत्र भेज कर निशिद्घ सामग्री के बारे में जानकारी दी गयी थी़ . करीब 14 लाख कर दिये खर्च : जांच में मुरलीगंज प्रखंड के नाढी, बेलो, सिंहेश्वर प्रखंड के भवानीपुर व बैहरी, कुमारखंड के बिसनपुर, रौता व रहटा पंचायत में वित्तीय अनियमितता का मामला पाया गया़ इनमें से मुरलीगंज प्रखंड के नाढी पंचायत में इस योजना के मद से एक लाख 76 हजार की राशि से दो सोलर लाइट क्रय किया गया़ वहीं इसी प्रखंड के बेलो पंचायत में भी एक लाख 76 हजार की लागत से दो सोलर लाइट की खरीदारी की गयी़ वहीं सिंहेश्वर प्रखंड के बैहरी पंचायत में 88 हजार रुपये एक सोलर लाइट की खरीदारी की गयी़ इसी प्रखंड के भवानीपुर पंचायत में तो चार लाख 90 हजार नौ सौ रुपये खराब सोलर लाइट पर खर्च कर दिये गय़े वहीं कुमारखंड प्रखंड के बिसनपुर पंचायत में इस मद से दो लाख 10 हजार खर्च कर तीन ठेला का क्रय किया गया़ इसी प्रखंड के रौता पंचायत में 98 हजार रुपये की लागत से एक ठेला की खरीद की गयी़ कुमारखंड के ही रहटा पंचायत में एक लाख 32 हजार रुपये की लागत से सोलर लाइट की खरीद की गयी़
आवंटन से अधिक किया खर्च : जिले के कुमारखंड प्रखंड के बिसनपुर पंचायत को गत तीन वित्तीय वर्ष में 28 हजार 554 रुपये का उपावंटन हुआ था, लेकिन इस पंचायत ने दो लाख 10 हजार रुपये खर्च कर दिय़े रौता पंचायत को गत तीन वित्तीय वर्ष में 28 हजार 554 रुपये उपावंटन हुआ था़ यहां भी 98 हजार रुपये व्यय किया गया़ सिंहेश्वर प्रखंड के भवानीपुर पंचायत को गत तीन वित्तीय वर्ष में केवल एक लाख 27 हजार 665 रुपये का उपावंटन प्राप्त हुआ था़, लेकिन यहां चार लाख 99 हजार 900 रुपये खराब सोलर लाइट पर खर्च कर दिये गय़े
क्या है मामला
वित्त आयोग मद के अंतर्गत पंचायतों को पंचायत में विभिन्न विकास कार्य के लिए व्यय के लिए राशि आवंटित की जाती है़ हालिया चतुर्थ वित्त आयोग मद के तहत पंचायतों को आवंटित राशि व्यय को लेकर जब गत माह समीक्षा बैठक में पड़ताल की गयी तो वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आया़
समीक्षा के दौरान वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आया है़ सभी बीडीओ को पत्र भेज कर कार्रवाई करने व राशि वसूलने का निर्देश दिया गया है़
मिथिलेश कुमार, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद, मधेपुरा