नौ वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म
प्रतिनिधि, मधेपुरा आलमनगर थाना क्षेत्र के खुरहान पंचायत के भेलहा में एक नौ वर्षीय नाबालिग के साथ मकई खेत में दुष्कर्म की घटना हुई. भेलहा निवासी नाबालिग मध्य विद्यालय भेलहा के पास खेल रही थी. उसी वक्त एक लड़का आया व उसे मकई के खेत में ले जा कर दुष्कर्म किया. पीडि़त ने उस लड़के […]
प्रतिनिधि, मधेपुरा आलमनगर थाना क्षेत्र के खुरहान पंचायत के भेलहा में एक नौ वर्षीय नाबालिग के साथ मकई खेत में दुष्कर्म की घटना हुई. भेलहा निवासी नाबालिग मध्य विद्यालय भेलहा के पास खेल रही थी. उसी वक्त एक लड़का आया व उसे मकई के खेत में ले जा कर दुष्कर्म किया. पीडि़त ने उस लड़के की पहचान खुरहान पंचायत के भागवतपुर टोला के छोलाय सहनी के पुत्र बाबू साहब सहनी के रूप में की है. दुष्कर्म करने के बाद पीडि़ता को हथियार का भय दिखाते हुए आरोपी ने कहा कि किसी को इस घटना की जानकारी दी तो जान से मार देंगे. पीडि़ता ने घर जा कर अपने माता पिता को यह जानकारी दी. पीडि़ता के पिता ने मामले को लेकर आलमनगर थाना में आवेदन दिया है.