सांसद वाली खबर में जोड़ें

— प्रेस वार्ता वाली खबर के नीचे लगायें— जाली नोट पर लगे लगाममधेपुरा. सांसद पप्पू यादव ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि कोसी के इलाके में जाली नोटों के धंधे फलने-फुलने लगे है. मुरलीगंज क्षेत्र में फानूस पैदा ले लिये है, जो गलत कारोबार को अंजाम दे रहे है. प्रखंड के गंगापुर में जाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2015 7:04 PM

— प्रेस वार्ता वाली खबर के नीचे लगायें— जाली नोट पर लगे लगाममधेपुरा. सांसद पप्पू यादव ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि कोसी के इलाके में जाली नोटों के धंधे फलने-फुलने लगे है. मुरलीगंज क्षेत्र में फानूस पैदा ले लिये है, जो गलत कारोबार को अंजाम दे रहे है. प्रखंड के गंगापुर में जाली नोट का कारोबार चल रहा है. पुलिस को इसकी तहकीकात करनी चाहिए. ये सारे धंधे राजनीति के संरक्षण में फल-फुल रहे हैं. इससे देश की अर्थ व्यवस्था चरमरा सकती है. उन्होंने इस संबंध में सीबीआइ जांच करवाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि पुलिस लीपापोती करने का प्रयास करेगी. सड़क पर जो चमचमाती हुई गाड़ी दौड़ रही है, सब फानूस का दिया हुआ है. — इनसेट– मधेपुरा. सांसद ने आलमनगर में बीडीओ से मारपीट की घटना को लेकर कहा कि नीतीश कुमार के राज्य में पदाधिकारी नंगा नाच कर रहे हैं. निर्जला सिंह संघर्षशील महिला हैं. वह गरीबों के हित के लिए ब्लॉक गयी थीं. यदि इस तरीके से पदाधिकारी लूटेंगे, तो आग्रह करते हैं कि जम कर पदाधिकारी से प्रतिशोध लें. पर, मारपीट की घटना की निंदा करता हूं. युवा शक्ति निर्जला सिंह के साथ है. जरूरत पड़ी तो युवा शक्ति रोड पर उतरेगी. गरीबों पर अत्याचार करने वाले पदाधिकारी से समझौता नहीं. लोकतंत्र में हाथ चलाना उचित नहीं है, लेकिन हल्ला बोलना भी अनुचित नहीं है. इस प्रकरण को जल्द समाप्त किया जाये. महिला पर होने वाले अत्याचार को रोका जाये.