सम्मान के साथ समझौता बर्दास्त नहीं : नवीन सिंह

फोटो – मधेपुरा 122कैप्शन – सदर थाना परिसर में बैठक करते अधिकारी प्रतिनिधि, मधेपुरा सदर थाना परिसर में शुक्रवार को बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन की आपात बैठक हुई. जिसमें गत दिनों चौसा थानाध्यक्ष पर हुए हमले की भर्त्सना की. बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष सदर इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह ने की. मौके पर उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2015 7:04 PM

फोटो – मधेपुरा 122कैप्शन – सदर थाना परिसर में बैठक करते अधिकारी प्रतिनिधि, मधेपुरा सदर थाना परिसर में शुक्रवार को बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन की आपात बैठक हुई. जिसमें गत दिनों चौसा थानाध्यक्ष पर हुए हमले की भर्त्सना की. बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष सदर इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह ने की. मौके पर उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों व थानेदार पर हुए हमले की संघ निंदा करती है. लेकिन इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद वरीय अधिकारियों द्वारा अब तक आरोपियों पर कार्रवाई को लेकर विशेष दिशा निर्देश जारी नहीं करने पर संघ क्षोम प्रकट करता है. उन्होंने कहा कि चौसा थानाध्यक्ष एनडी निराला के साथ संघ का प्रत्येक सदस्य खड़ा है. इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को एसपीडी ट्रायल चला कर सजा दी जाय. बैठक के दौरान डिय्टी पर कार्यरत कर्मियों के वेतन बंद करने की कार्रवाई पर सदस्यों ने सवाल उठाया. अध्यक्ष ने कहा कि पुलिस महा निदेशक निलमणी साहब का आदेश था कि कार्य पर तैनात रहने वाले पुलिस कर्मियों का वेतन किसी भी सूरत में रोका नहीं जा सकता है. बैठक के दौरान पुलिस अधिकारियों ने कहा कि छुट्टी मिलने में कठिनाई उत्पन्न किया जा रहा है. संघ के अध्यक्ष ने कहा कि पुलिस अधिकारियों के सम्मान के साथ किसी तरह का समझौता बरदाश्त नहीं की जायेगी. बैठक में सदर थानाध्यक्ष मनीष कुमार, आरसी उपाध्याय, सुमन कुमार सिंह, मुकेश कुमार मुकेश, एनडी निराला, पवन पासवान, उमेश पासवान , महेश रजक, राजेश कुमार चौधरी, सुबोध कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version