भाजपा ने चलाया सदस्यता अभियान
मधेपुरा. भाजपा सदस्यता अभियान एवं कार्यकर्ता समागम को लेकर भैरव पट्टी गांव में भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्योति मंडल के नेतृत्व में सदस्यता अभियान चलाया गया. इसमें 60 – 70 लोगों को सदस्य बनाया गया गया. सदस्य बनने वाले में मो सत्तार, मो इशा, मौलाना दाउद हुसैन, मौलाना मुजफ्फर हुसैन, मो इसराइल, बसंत गुप्ता आदि […]
मधेपुरा. भाजपा सदस्यता अभियान एवं कार्यकर्ता समागम को लेकर भैरव पट्टी गांव में भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्योति मंडल के नेतृत्व में सदस्यता अभियान चलाया गया. इसमें 60 – 70 लोगों को सदस्य बनाया गया गया. सदस्य बनने वाले में मो सत्तार, मो इशा, मौलाना दाउद हुसैन, मौलाना मुजफ्फर हुसैन, मो इसराइल, बसंत गुप्ता आदि शामिल है. मौके पर प्रदेश से आये मधेपुरा जिला के प्रभार अनिल कुमार ठाकुर ने बताया कि 14 तारीख को पटना के गांधी मैदान में कार्यकर्ता समागम के लिए हर बूथ से पांच सदस्य कार्यकर्ता भाग लेंगे और भाजपा में इस अभियान को सफल बनायेंगे. मौके पर अयोध्या राणा, मो समीम, विंदेश्वरी यादव, दिलीप कुमार, भूषण यादव आदि शामिल थे.