फोटो- मधेपुरा 102कैप्सन- हरी झंडी दिखाकर कार्यकर्ताओं को रवाना करते नेतागण.प्रतिनिधि, पुरैनी (मधेपुरा) अपने विभिन्न मांगों के समर्थन में सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी के आह्वान पर प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों निषाद समुदाय के लोगों का जत्था बस से शनिवार की देर संध्या पटना रवाना हुए. इस अवसर पर निषाद संघ के सुभाष सहनी व मनोज सहनी ने हरी झंडी दिखाकर जत्था को रवाना किया. इस दौरान पूर्व मुखिया कापेश्वर सिंह निषाद, जिला सचिव अशोक मंडल ने अपने विचार व्यक्त किये. महारैली की जत्था में सचिव श्यामदत्त सहनी, जिला सचिव संजय सहनी, मुखिया करूणा देवी, जिप प्रतिनिधि प्रकाश निषाद, दिनबंधु सिंह, दिनेश सहनी, कैलाश सहनी, उमेश सहनी, भय यन सहनी, नागेश्वर, किशोर, मंटु, सूरज, विनोद, वकिल, सुनील, मनीष, विरेन, देवो, भकुल, किशोरी, रामप्रवेश, बेचन सहनी, राजीव सहनी, नीरज कुमार, पंकज, रंजीत, अजय कुमार आदि शामिल थे.
निषाद महाकंुभ महारैली में भाग लेने जत्था पटना रवाना
फोटो- मधेपुरा 102कैप्सन- हरी झंडी दिखाकर कार्यकर्ताओं को रवाना करते नेतागण.प्रतिनिधि, पुरैनी (मधेपुरा) अपने विभिन्न मांगों के समर्थन में सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी के आह्वान पर प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों निषाद समुदाय के लोगों का जत्था बस से शनिवार की देर संध्या पटना रवाना हुए. इस अवसर पर निषाद संघ के सुभाष सहनी व […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है