डाक कर्मी को मिले सरकारी कर्मचारी का दर्जा : विधायक

फोटो – मधेपुरा 105कैप्शन- अधिवेशन को संबोधित करते विधायक.प्रतिनिधि, सिंहेश्वरअखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के बिहार सर्किल और सहरसा प्रमंडल का तीन दिवसीय आठवां वार्षिक अधिवेशन का समापन रविवार को किया गया. इस दौरान संघ के अधिकारियों का चुनाव हुआ. अधिवेशन में मधेपुरा विधायक प्रो चंद्रशेखर ने भाग लिया. उन्होंने कहा कि डाक कर्मियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2015 7:04 PM

फोटो – मधेपुरा 105कैप्शन- अधिवेशन को संबोधित करते विधायक.प्रतिनिधि, सिंहेश्वरअखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के बिहार सर्किल और सहरसा प्रमंडल का तीन दिवसीय आठवां वार्षिक अधिवेशन का समापन रविवार को किया गया. इस दौरान संघ के अधिकारियों का चुनाव हुआ. अधिवेशन में मधेपुरा विधायक प्रो चंद्रशेखर ने भाग लिया. उन्होंने कहा कि डाक कर्मियों को सरकारी कर्मी का दर्जा और सुविधा मिलनी चाहिए इसके लिए डाक कर्मी संगठित होकर आंदोलन करें. विधायक का समर्थन हर कदम पर मिलता रहेगा. विधायक ने कहा कि गांव में देश बसता है और ग्रामीण स्तर पर लोगों को सुविधा मुहैया करवाने वाले डाक सेवक आखिर कब तक भूखे रह कर सेवा उपलब्ध करवाते रहेंगे. ज्ञात हो कि अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ का आठवां वार्षिक अधिवेशन बीते शुक्रवार से बाबा मंदिर परिसर स्थित प्रतिमा सिंह धर्मशाला में चल रहा है. शनिवार को देश के कई सर्किल से केंद्र संघ के नेताओं ने भाग लिया. संघ के राष्ट्रीय महा सचिव एसएस महादेर्वया, मध्य प्रदेश सर्किल के सचिव सह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह, यूपी सर्किल के सचिव सह राष्ट्रीय सहायक महा सचिव चंद्रभान तीवारी पंजाब सर्किल सचिव सह राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष लखविंद्र पाल सिंह आदि ने संबोधित करते हुए डाक कर्मियों की अनदेखी पर जम कर सवाल उठाएं. वक्ताओं ने कहा कि दस दिनों की बेमियादी हड़ताल के बावजूद सरकार की नजर डाक कर्मियों की समस्या पर नहीं पड़ी. सभी डाक कर्मी अपनी चटटानी एकता के साथ आंदोलन के लिए तैयार रहे. समापन के मौके पर वार्ड पार्षद सह समाजवादी पार्टी के नेता ध्यानी यादव आदि ने भी डाक कर्मियों के आंदोलन को समर्थन देने की बात कहीं.

Next Article

Exit mobile version