स्थिति ठीक नही है मुख्यमंत्री महोदय !
जोड़ सीएमचौसा के पचरासी मेला के उद्घाटन समारोह में पहंुचे मधेपुरा लोकसभा सांसद पप्पू यादव ने सुनायी खरी-खरीमधेपुरा़ जिले के चौसा प्रखंड में लोकदेव बाबा विशु राउत स्थान पर लगने वाले पचरासी मेला के शुभारंभ कार्यक्र म में सांसद पप्पू यादव ने कहा कि कोसी का बांध टूट गया, लेकिन इसके लिए कौन जिम्मेदार थे, […]
जोड़ सीएमचौसा के पचरासी मेला के उद्घाटन समारोह में पहंुचे मधेपुरा लोकसभा सांसद पप्पू यादव ने सुनायी खरी-खरीमधेपुरा़ जिले के चौसा प्रखंड में लोकदेव बाबा विशु राउत स्थान पर लगने वाले पचरासी मेला के शुभारंभ कार्यक्र म में सांसद पप्पू यादव ने कहा कि कोसी का बांध टूट गया, लेकिन इसके लिए कौन जिम्मेदार थे, इसका खुलासा अब तक नहीं हुआ है़ तटबंध पर लूट मची है़ अभी भी स्पर को ठीक करने के नाम पर बालू डाला जा रहा है. इससे कैसे सुरक्षा मिलेगी़ सांसद ने मुख्यमंत्री से कहा कि स्थिति ठीक नहीं है और इस पर ध्यान देने की जरूरत है़ कोसी व मिथिला में प्राकृतिक संसाधन के तौर पर भरपूर पानी मौजूद है़ इसके प्रबंधन की ओर ध्यान नहीं दिया गया है़ दरभंगा से पूर्णिया को जोड़ने वाली रोड नंबर -18 के निर्माण की जरूरत है़ सांसद पप्पू यादव ने पचरासी मेला को राजकीय दर्जा देने की मांग की़ उन्होंने कहा कि बाबा विशु राउत के नाम पर हाइस्कूल व कॉलेज खोलने व धर्मशाला बनाने की जरूरत बतायी.