एसपी ने संभाला सुरक्षा का कमान

मधेपुरा. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की कमान एसपी आशिष भारती संभाले हुए थे. कोई चुक नहीं हो इसलिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी. बड़ी संख्या में महिला पुलिस की भी तैनाती की गयी थी. यहां तक की दरभंगा प्रमंडल से भी पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बलों को भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2015 8:04 PM

मधेपुरा. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की कमान एसपी आशिष भारती संभाले हुए थे. कोई चुक नहीं हो इसलिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी. बड़ी संख्या में महिला पुलिस की भी तैनाती की गयी थी. यहां तक की दरभंगा प्रमंडल से भी पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बलों को भी यहां प्रतिनियुक्त किया गया था. मंच की सुरक्षा एसपी आशिष कुमार भारती संभाल रहे थे. उनके सहयोग में उदाकिशुनगंज के एसडीपीओ रहमत अली भी थे. सड़क संकरी होने के कारण हुई परेशानी राज कुमार, मधेपुरा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सुनने के लिए धूप में भी लोगों ने घंटों इंतजार किया. जैसे ही नीतीश कुमार का उड़न खटोला पहुंचा लोगों की भीड़ उस ओर दौड़ पड़ी. वहीं सभा स्थल पर संकरी सड़क होने के कारण लोगों को जाने व आने में परेशानी का सामना करना पड़ा. लौआ लगान से पचरासी दो किमी यात्रा पूरी करने में दो घंटे का समय लगा. इसमें मंत्री, सांसद, विधायक व जिला के वरीय पदाधिकारी जाम से फंसे रहे. धूप होने के कारण पानी पीने के लिए लोग छटपटाते रहे. पप्पू यादव के द्वारा सरकार पर बिचौलियों व अधिकारियों के द्वारा लुटने की बात कहने पर लोगों ने जम कर तालियां बजायी. वहीं नीतीश कुमार द्वारा लोगों की मांगों को पूरा करने की घोषणाओं पर लोगों ने तालियां बजायी. सभा समाप्त होने के बाद मंच पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मंत्री व विधायकों खीर का लुप्त उठाया. एक अरब 37 करोड़ 27 लाख की योजनाओं शिलान्यास व उद्घाटन के शिलापट्ट नहीं आने से उस पर लगाये गये माला व कपड़ा जस की तस रहे.

Next Article

Exit mobile version