शिक्षक संघ करेंगे आज शिक्षण कार्य का बहिष्कार

शंकरपुर. बिहार राज्य नियोजित संघर्ष मोरचा के संयोजक सह बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू के राज्यव्यापी आहवान पर दक्षता आधारित छटनी पर रोक एवं नियोजित प्रारंभिक माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक एवं पुस्तकालय अध्यक्ष के वेतन मान समेत राज्य कर्मी की भांति तमाम सुविधा को लेकर 15 अप्रैल 2015 को राज्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2015 9:06 PM

शंकरपुर. बिहार राज्य नियोजित संघर्ष मोरचा के संयोजक सह बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू के राज्यव्यापी आहवान पर दक्षता आधारित छटनी पर रोक एवं नियोजित प्रारंभिक माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक एवं पुस्तकालय अध्यक्ष के वेतन मान समेत राज्य कर्मी की भांति तमाम सुविधा को लेकर 15 अप्रैल 2015 को राज्य के तमाम नियोजित शिक्षक बिहार बंद को सफल बनायेंगे. जिला अध्यक्ष कुमार ने कहा कि 15 अपै्रल को सरकारी विद्यालय के सभी कार्यों को ठप रखते हुए शिक्षण कार्य का बहिष्कार करेंगे. साथ ही 16 अप्रैल 2015 से जिले के सभी प्रखंड संसाधन केंद्र पर संध के सभी संघीय पदाधिकारी एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा धरना प्रदर्शन अनिश्चित काल के लिए किया जाएगा. धरना स्थल पर आंदोलन कारी शिक्षक अपनी उपस्थिति भी दर्ज कराएगे. जब तक सरकार के द्घारा दक्षता आधारित छंटनी पर रोक एवं वेतनमान समेत सभी मांगों की अधिकारिक घोषणा नहीं की जाती है. तब तक यह आंदोलन अनवरत जारी रहेगा. साथ ही शैक्षणिक बहिष्कार भी जारी रहेगा. समय रहते सरकार यादि नियोजित को राज्य कर्मी की दर्जा नहीं देगी तो इसका खामियाजा लोक सभा चुनाव की तरह भुगतना पड़ सकता हैं.

Next Article

Exit mobile version