14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रास्ते के विवाद को ले मारपीट, छह घायल

कुमारखंड: प्रखंड अंतर्गत रौता पंचायत के राम चौरा गांव में भू विवाद को लेकर मंगलवार देर शाम हुई मारपीट में छह व्यक्ति घायल हो गये. जिसमें एक पक्ष के पिंटू चौधरी गंभीर रूप से घायल है. उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारखंड में भरती कराया गया है. जानकारी के अनुसार रौता पंचायत के चौरा गांव निवासी […]

कुमारखंड: प्रखंड अंतर्गत रौता पंचायत के राम चौरा गांव में भू विवाद को लेकर मंगलवार देर शाम हुई मारपीट में छह व्यक्ति घायल हो गये. जिसमें एक पक्ष के पिंटू चौधरी गंभीर रूप से घायल है. उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारखंड में भरती कराया गया है. जानकारी के अनुसार रौता पंचायत के चौरा गांव निवासी पिंटू यादव व बबुल यादव के बीच वर्षो से रास्ता विवाद को लेकर झगड़ा चल रहा था.

मंगलवार की शाम पिंटू चौधरी की पत्नी दरवाजे पर जब झाड़ू लगा रही थी तो देखा कि बुलबुल यादव रास्ते की मिट्टी काट रहा है. इस दौरान पिंटू की पत्नी ने उसे मिटटी काटने से मना किया तो उसने अभद्र व्यवहार की और मारपीट करने लगा. बीच बचाव के लिए जब उनके परिजन पहुंचे तो बुलबुल यादव अपने परिजन व सहयोगी संजय यादव, उमाकांत यादव, गोपाल यादव, सत्यम यादव को लेकर उसके परिजनों की पिटाई कर दी.

जिसमें पिंटू चौधरी, भरत चौधरी, मणि भूषण चौधरी, दयानंद चौधरी, पूनम देवी, रीणा देवी, मनोरमा देवी जख्मी हो गये. सभी का उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारखंड में किया जा रहा है. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. पीड़ित के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया है. छानबीन के उपरांत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. पुलिस को दिये बयान में पिंटू ने बताया किया उनकी मोटर साइकिल व 90 हजार रुपया भी छीन लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें