भूमि विवाद में भाला मार किया जख्मी
कुमारखंड. प्रखंड के रौता पंचायत मछहा गांव में बुधवार की दोपहर दो पक्षों के बीच भू विवाद में एक पक्ष के राम विलास पोद्दार व उनकी पत्नी निर्मला देवी जख्मी हो गयी. घटना उस समय घटी जब राम विलास शर्मा व उनकी पत्नी निर्मला देवी अपने खेत में मूंग बोने गये थे. इसी बीच अचानक […]
कुमारखंड. प्रखंड के रौता पंचायत मछहा गांव में बुधवार की दोपहर दो पक्षों के बीच भू विवाद में एक पक्ष के राम विलास पोद्दार व उनकी पत्नी निर्मला देवी जख्मी हो गयी. घटना उस समय घटी जब राम विलास शर्मा व उनकी पत्नी निर्मला देवी अपने खेत में मूंग बोने गये थे. इसी बीच अचानक नंद किशोर यादव नागो यादव भूटाय यादव, पंकज यादव, चंदन यादव, नीतीश यादव आदि ने आकर हल को रोक दिया और मारपीट करना शुरू कर दी. मारपीट के दौरान राम विलास पोद्दार का सिर फूट गया व उनकी पत्नी निर्मला देवी को भाला से वार कर जख्मी कर दिया. घटना का कारण दस कट्ठा जमीन बताया जाता है. घायलों को परिजनों ने सदर अस्पताल मधेपुरा में भरती कराया. ————————–अभियुक्त गिरफ्तार प्रतिनिधि, कुमारखंड, मधेपुरा. प्रखंड अंतर्गत रौता पंचायत में मंगलवार के राम चौरा गांव में मंगलवार की संध्या हुई रास्ते के विवाद को लेकर नामजद अभियुक्त योगेंद्र यादव को कुमारखंड थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में मधेपुरा भेज दिया.