सर, स्कूल पर गाली-गलौज करते हैं हेडमास्टर
बिहारीगंज प्रखंड के मोहनपुर गांव के लोगों ने जनता दरबार में की शिकायत प्रतिनिधि, मधेपुरासर, स्कूल में पढ़ाई व एमडीएम ठीक से संचालित करने की शिकायत करने पर हेडमास्टर शराब पीकर गाली-गलौज करते हैं. गुरुवार को डीएम के जनता दरबार में बिहारीगंज प्रखंड के मोहनपुर गांव के लोग यही शिकायत लेकर पहंुचे थे. ग्रामीणों ने […]
बिहारीगंज प्रखंड के मोहनपुर गांव के लोगों ने जनता दरबार में की शिकायत प्रतिनिधि, मधेपुरासर, स्कूल में पढ़ाई व एमडीएम ठीक से संचालित करने की शिकायत करने पर हेडमास्टर शराब पीकर गाली-गलौज करते हैं. गुरुवार को डीएम के जनता दरबार में बिहारीगंज प्रखंड के मोहनपुर गांव के लोग यही शिकायत लेकर पहंुचे थे. ग्रामीणों ने इस संबंध में डीएम को आवेदन भी सौंपा. ग्रामीणों का आरोप था कि प्राथमिक विद्यालय मोहनपुर गोपी टोला के हेडमास्टर प्रियदर्शी नलिन वरीय शिक्षिका की मिलीभगत से विद्यालय को अक्सर बंद रखते हैं. मिड डे मील भी उनकी मनमानी से संचालित होता है. विद्यालय में शिक्षा समिति का गठन एक वर्ष पूर्व ही हो चुका है, लेकिन प्रधानाध्यापक शिक्षा समिति को नहीं मानते हैं. ग्रामीणों का कहना था कि शिक्षा समिति की सदस्य रेखा देवी ने जब विद्यालय का निरीक्षण किया तो प्राचार्य को नशे की हालत में टेबुल पर सोये हुए थे. विद्यालय में पूर्व से बने शौचालय को तोड़ कर मनमाने तरीके से भवन निर्माण कराया गया. ग्रामीणों ने डीएम से मामले की जांच की मांग की है. डीएम ने इस मामले को संबंधित विभाग के अधिकारियों को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.