जहर खाने से एक महिला की मौत
फोटो- मधेपुरा 111कैप्शन- थाना परिसर में ट्रैक्टर पर रखा शव. दो बच्चे की मां है मृतका पति द्वारा दूसरी शादी कर घर बसाने को लेकर थी परेशान पांच घंटे तक शव पड़ा रहा थाने में प्रतिनिधि, शंकरपुर शंकरपुर थाना क्षेत्र के निशिहरपुर गांव में जहर खाने से एक महिला की मौत का मामला प्रकाश में […]
फोटो- मधेपुरा 111कैप्शन- थाना परिसर में ट्रैक्टर पर रखा शव. दो बच्चे की मां है मृतका पति द्वारा दूसरी शादी कर घर बसाने को लेकर थी परेशान पांच घंटे तक शव पड़ा रहा थाने में प्रतिनिधि, शंकरपुर शंकरपुर थाना क्षेत्र के निशिहरपुर गांव में जहर खाने से एक महिला की मौत का मामला प्रकाश में आया है. प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों के अनुसार निशीहरपुर निवासी अमोली साह के पुत्र ब्रजेश साह की शादी उनके पड़ोसी भूपेन साह की पुत्री रंजु कुमारी से हुई थी. कुछ दिन तक परिवारिक जीवन ठीक ठाक चला. बाद में ब्रजेश परिवार की सलाह पर बाहर कमाने गया, जहां एक दूसरी लड़की से शादी कर जीवन-यापन करने लगा. इधर रंजू पर दो बच्चे की जिम्मेदारी का सवाल था. परिवार और मायके वालों के द्वारा कोई भी मदद नहीं दी जा रही थी. इसका कारण था कि उसने अपनी मरजी से शादी की थी. परिवार और मायके वाले का उन्हें हमेशा ताना सुनना पड़ता था. मृतका के भाई बबलू साह ने शंकरपुर थाना को सूचना दी कि गुरुवार की रात उनकी बहन रंजू की मौत जहर खाने से हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस शव शंकरपुर थाना ले आयी. इस बावत थानाध्यक्ष महेश कुमार रजक ने बताया कि मृतका के ससुर के लिखित आवेदन के आधार पर यूडी केस दर्ज कर ली गयी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया है. इधर प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों के बीच इस घटना को लेकर पुलिस के सुस्त रवैया पर कई तरह की चर्चा जारी है. अगर पुलिस इस घटना पर तत्परता दिखाती तो घटना की सच्चाई सामने आ जाती. वहीं करीब पांच घंटे तक शव थाना में घेर कर कर रखने को लेकर भी तरह-तरह की चर्चाएं जारी थी.
