अवैध रूप से कोयला ले जा रहे दो ट्रक जब्त
मधेपुरा : जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जहां जिले में ऑवर लोडिंग व टैक्स की चोरी रोकने के लिए बस एवं ट्रकों की सघन जांच की जा रही है. शुक्रवार को सिंहेश्वर दुर्गा मंदिर के पास कोयला से लदे दो ट्रक सुबह डीटीओ द्वारा पकड़ा गया. जिसका नंबर डब्लूबी 41 ई 7681 तथा डब्लूबी 41 ओ 0099 […]
मधेपुरा : जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जहां जिले में ऑवर लोडिंग व टैक्स की चोरी रोकने के लिए बस एवं ट्रकों की सघन जांच की जा रही है. शुक्रवार को सिंहेश्वर दुर्गा मंदिर के पास कोयला से लदे दो ट्रक सुबह डीटीओ द्वारा पकड़ा गया. जिसका नंबर डब्लूबी 41 ई 7681 तथा डब्लूबी 41 ओ 0099 है.
वाणिज्य कर विभाग के उपायुक्त शशि भूषण सिंह ने बताया कि अवैध रूप से माल लाने के कारण दोनों ट्रक से 24-24 हजार रुपये पेनाल्टी किया है. पल्स पोलियो को लेकर बैठक आयोजित घैलाढ़. प्रखंड के पीएचसी परिसर मे अगामी पल्स पोलियों अभियान को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा आनंद भगत की अध्यक्षता मे बैठक हुई.
मौके पर भगत ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान कही कोई तरह की गलती नहीं होनी चाहिए. स्वास्थ्य प्रशिक्षक शशि भूषण झा ने दलों से समय को देखते हुए मुस्तैदी से काम करने को कहा. मौके पर राहुल, डॉ वीर प्रकाश आर्या, राज कुमारी, कुमारी मोनिका, मीना चंदू, राजेश कुमार राजेश कुमार आदि उपस्थित थे.