बाबा विशु के कर्म की हो रही है पूजा

मुरलीगंज : प्रखंड के भेलाही में बाबा विशु राउत मेला में आयोजित रासलीला कार्यक्रम का उद्घाटन नगर पार्षद सह जिला योजना समिति सदस्य श्वेत कमल बौआ ने किया. मौके पर नगर पार्षद ने बाबा विशु राउत के जीवन पर प्रकाश डाले. उन्होने कहा कि बाबा विशु के अच्छे कर्मो की पूजा समाज में हो रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2015 10:33 AM
मुरलीगंज : प्रखंड के भेलाही में बाबा विशु राउत मेला में आयोजित रासलीला कार्यक्रम का उद्घाटन नगर पार्षद सह जिला योजना समिति सदस्य श्वेत कमल बौआ ने किया. मौके पर नगर पार्षद ने बाबा विशु राउत के जीवन पर प्रकाश डाले. उन्होने कहा कि बाबा विशु के अच्छे कर्मो की पूजा समाज में हो रही है, जिसने समाज की बुराई को समाप्त कर एक नए प्रकाशमय समाज का निर्माण किया. बौआ ने कहा कि बाबा विशु का जीवन समाज के लिए प्रेरणाश्रोत है.
उनके आदर्शो पर चल कर एक बेहतर समाज का सपना देख सकते हैं. आयोजित रासलीला पुरैनी के कैलाश निराला कोला महंथ पार्टी के द्वारा प्रस्तुत किया गया. ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर विगत 21 वर्षो से मेला का आयोजन किया जाता है. मौके पर पूर्व मुखिया विजय यादव, पूर्व सरपंच अमोल यादव, शंभु यादव, अमित कुमार, ललटू कुमार, ललन पासवन, रामकुमार रमण, वोकील यादव समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version