बीएनएमयू में छात्रों के अधिकार का हो रहा हनन: राहुल

फोटो- मधेपुरा 7 एवं 8कैप्शन- विवि गेट पर मांग पत्र दिखाते अभाविप कार्यकर्ता.मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विवि में पिछले एक पखवारे से अभाविप का जारी आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को विवि मुख्य गेट के सामने अभाविप के दर्जनों कार्यकर्ता मांग पत्र लेकर खड़े हो गये. वहीं सिंडिकेट की बैठक में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2015 7:04 PM

फोटो- मधेपुरा 7 एवं 8कैप्शन- विवि गेट पर मांग पत्र दिखाते अभाविप कार्यकर्ता.मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विवि में पिछले एक पखवारे से अभाविप का जारी आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को विवि मुख्य गेट के सामने अभाविप के दर्जनों कार्यकर्ता मांग पत्र लेकर खड़े हो गये. वहीं सिंडिकेट की बैठक में भाग लेने पहुंचे सिंडिकेट सदस्यों को उन्होंने मांग पत्र सौंपा. इसका नेतृत्व अभाविप के कोसी विभाग संयोजक राहुल कुमार यादव ने की. राहुल ने बताया कि हमारी 36 सूत्री मांगे छात्रों के समस्याओं से संबंधित है. विवि प्रशासन छात्रों के अधिकार का हनन कर रही है. मौके पर अभाविप के संतोष कुमार राज, रंजन यादव, ईसा असलम, असमत, मो शाहिद, अभिषेक कुमार, शशि यादव, रेडियम खां, ऋतिक, रूपेश सहित दर्जनों की संख्या छात्र नेता मौजूद थे.