9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी बैंक गारंटी देने वाला संवेदक गिरफ्तार

– दस लाख की फर्जी बैंक गारंटी दे कर साढ़े चार करोड़ का लिया था ठेका- सदर इंस्पेक्टर के नेतृत्व में पुलिस ने किया गिरफ्तारप्रतिनिधि, मधेपुराबैंक गारंटी का फर्जी दस्तावेज लगा कर करोड़ों की सरकारी ठीकेदारी हासिल करने वाला जालसाज संवेदक को सदर इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार की रात गिरफ्तार किया […]

– दस लाख की फर्जी बैंक गारंटी दे कर साढ़े चार करोड़ का लिया था ठेका- सदर इंस्पेक्टर के नेतृत्व में पुलिस ने किया गिरफ्तारप्रतिनिधि, मधेपुराबैंक गारंटी का फर्जी दस्तावेज लगा कर करोड़ों की सरकारी ठीकेदारी हासिल करने वाला जालसाज संवेदक को सदर इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार की रात गिरफ्तार किया गया. जाल साज संवेदक पवन यादव मधेपुरा जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र के परमानंदपुर गांव निवासी अनमोल यादव का पुत्र बताया जा रहा है. पवन पर नालंदा जिले के हिलसा थाना में फर्जीवाड़ा करने के मामले में कांड संख्या 14/15 और 157/15 दर्ज है. इसी कांड में अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर कांड के अनुसंधानकर्ता सव इंस्पेक्टर राम लखन पंडित शुक्रवार को मधेपुरा पुलिस इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह से संपर्क किये थे. सदर इंस्पेक्टर के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने जाल साज संवेदक को मुरलीगंज बाजार से गिरफ्तार किया. सदर इंस्पेक्टर ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त पवन यादव पवन देव नारायण कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के नाम से एक निर्माण कंपनी चलाता है. पिछले दिनों इस संवेदक ने दस लाख का फर्जी बैंक गारंटी कागज जमा कर नालंदा में करीब साढ़े चार करोड़ रुपये का सड़क निर्माण का टेंडर लिया था. सड़क पुरा नहीं होने के बाद जब संबंधित विभाग बैंक गारंटी जब्त करना चाही तो वह फर्जी निकला. जिसके बाद संवेदक पर हिलसा थाना में मामला दर्ज किया गया. वहीं गिरफ्तार संवेदक को नालंदा पुलिस अपने साथ नालंदा लेकर चली गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें