किसान महापंचायत को लेकर बैठक
उदाकिशुनगंज. किसान महा पंचायत रैली की सफलता को लेकर राजद कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को हिमालियन पब्लिक स्कूल उदाकिशुगंज के परिसर में आयोजित किया गया. इसकी अध्यक्षता राजद के प्रखंड अध्यक्ष अयूब अली ने की. इसमें 11 मई को बीएन मंडल स्टेडियम मधेपुरा में किसान महा पंचायत रैली की सफलता पर विचार विमर्श किया गया. […]
उदाकिशुनगंज. किसान महा पंचायत रैली की सफलता को लेकर राजद कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को हिमालियन पब्लिक स्कूल उदाकिशुगंज के परिसर में आयोजित किया गया. इसकी अध्यक्षता राजद के प्रखंड अध्यक्ष अयूब अली ने की. इसमें 11 मई को बीएन मंडल स्टेडियम मधेपुरा में किसान महा पंचायत रैली की सफलता पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में पूर्व प्रमुख उपेंद्र नारायण यादव विकास चंद्र यादव, राजद के प्रखंड युवा अध्यक्ष रमण कुमार, अनिल अनल, ललटू यादव, पूर्व मुखिया अब्दुल अहद, लाल कुमार यादव, अनिल जायसवाल, धीरेंद्र यादव, सदरूल आलम, नईम अख्तर, पवन यादव, मो कसीम रैनी, विमल किशोर गौतम, छटठू शर्मा, आशुतोष यादव, जग जीवन आदि उपस्थित थे.