जारी गतिरोध पर लगा विराम

मधेपुरा : विगत एक पखवारे से भूपेंद्र नारायण मंडल विवि में पार्ट टू की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच को लेकर जारी गतिरोध पर कुलपति डॉ बिनोद कुमार ने विराम लगा दिया. कुलपति ने प्रभात खबर से कहा कि पार्ट टू की कॉपी जांच अब विवि के शिक्षक ही करेंगे. उन्होंने कहा कि शिक्षकों के हित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2015 11:53 AM

मधेपुरा : विगत एक पखवारे से भूपेंद्र नारायण मंडल विवि में पार्ट टू की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच को लेकर जारी गतिरोध पर कुलपति डॉ बिनोद कुमार ने विराम लगा दिया. कुलपति ने प्रभात खबर से कहा कि पार्ट टू की कॉपी जांच अब विवि के शिक्षक ही करेंगे. उन्होंने कहा कि शिक्षकों के हित में यह निर्णय लिया गया है. इसे प्रयोग के तौर पर भी देखा जा रहा है. अगर यह प्रयोग सफल रहा तो भविष्य में विवि प्रशासन इसे जारी रखेगा.

हालांकि कुलपति ने यह भी कहा कि विवि के शिक्षकों को जिम्मेवारी लेनी होगी कि वो मूल्यांकन पूर्ण मनो योग के साथ करते हुए छात्रों के मेधा के साथ न्याय करेंगे. उधर, शिक्षक संघ के साथ हुए वार्ता में भी कुलपति ने संघ के अध्यक्ष व महासचिव को आश्वस्त किया कि पार्ट टू की कॉपी जांच विवि स्तर पर ही होगी. उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन में पारदर्शिता बरकरार रखने के लिए शिक्षक संघ को भी अपेक्षित सहयोग करने की बात कुलपति ने कही. ज्ञात हो कि पिछले दिनों पार्ट वन की उत्तर पुस्तिका जांच के लिए विवि से बाहर भेज दिये जाने से शिक्षक संघ ने विवि के खिलाफ मोरचा खोल दिया था. हालांकि रविवार की देर शाम कुलपति के साथ इस मुद्दे पर शिक्षक संघ की सकारात्मक वार्ता हुई है.

Next Article

Exit mobile version