साइबर क्राइम के प्रति लोगों को किया जागरूक

-कंप्यूटर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजनमधेपुरा. जिला मुख्यालय स्थित लक्ष्मीपुर मुहल्ला के चित्रगुप्त भवन में सृष्टि इंफोटेक द्वारा इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर संबंधी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें लोगों को कंप्यूटर व मोबाइल संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी. मौके पर संस्था के निदेशक हेमंत सरकार ने कहा कि आज आम लोगों के बीच लेपटॉप कंप्यूटर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2015 6:03 PM

-कंप्यूटर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजनमधेपुरा. जिला मुख्यालय स्थित लक्ष्मीपुर मुहल्ला के चित्रगुप्त भवन में सृष्टि इंफोटेक द्वारा इंटरनेट, मोबाइल, कंप्यूटर संबंधी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें लोगों को कंप्यूटर व मोबाइल संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी. मौके पर संस्था के निदेशक हेमंत सरकार ने कहा कि आज आम लोगों के बीच लेपटॉप कंप्यूटर, इंटर नेट और एंड्रायड मोबाइल के लोक प्रियता में काफी बढ़ोतरी हुई है. खास कर युवाओं के लिए एंड्रायड मोबाइल का क्रेज काफी बढ़ गया है. लेकिन लोग इसकी सुरक्षा के प्रति लोग जागरूक नहीं है. मौके पर हेमंत सरकार व इंजीनियर हिमांशु द्वारा कंप्यूटर सुरक्षा ऑनलाइन डाटा बेकअप और प्राइवेसी स्ट्रांग पासवर्ड एवं एंड्राइड मोबाइल कर सुरक्षा, लोकेशन, कॉल डिटेल्स, इलेक्ट्रोनिक मीडिया व फेसबुक जैसी सोशल मीडिया के बारे में व्यावहारिक जानकारी दिये गये. बढ़ते साइबर क्राइम को देखते हुए लोगों को एहतियाती कदम की जानकारी दी गयी. मौके पर सेलटेक्स ऑफिसर विकास पांडेय, आनंद कुमार प्राण सुक्खा, ललन वर्मा, मौनू, मनीष, अमित, अमन, जया भारती, पूजा गोविंद, नंदन आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version