असगर अली की गिरफ्तारी पर लोगों में क्षोभ
आलमनगर (मधेपुरा). आलमनगर थाना पुलिस द्वारा एनएच 106 को मधैली एवं करामा के पास जाम करने वाले ऑल इंडिया मुसलिम महादलित मोरचा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो असगर अली एवं निरंजन भगत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वही दूसरी तरफ जन समस्या को लेकर अक्सर आवाज उठाने वाले जन नेता असगर अली की गिरफ्तारी पर […]
आलमनगर (मधेपुरा). आलमनगर थाना पुलिस द्वारा एनएच 106 को मधैली एवं करामा के पास जाम करने वाले ऑल इंडिया मुसलिम महादलित मोरचा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो असगर अली एवं निरंजन भगत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
वही दूसरी तरफ जन समस्या को लेकर अक्सर आवाज उठाने वाले जन नेता असगर अली की गिरफ्तारी पर लोगों के बीच क्षोभ व्याप्त है. ज्ञात हो कि जमीन से जुड़ी समस्याओं को लेकर मोरचा के अध्यक्ष ने पिछले दिनों सड़क जाम कर जिला प्रशासन से न्याय की उम्मीद जतायी थी. लेकिन प्रशासन उल्टे सड़क जाम करने के आरोप में मामला दर्ज कर असगर अली को जेल भेज दिया है.