संशोधित फाइल :::::::::::::हजात तोड़ कर ग्रामीणों ने अभियुक्त को छुड़ाया.

फोटो – मधेपुरा 34कैंप्शन – प्रतिनिधि,पुरैनी, मधेपुरा. प्रखंड क्षेत्र के गणेशपुर पंचायत के मुखिया निर्मला देवी के पुत्र रमण झा की गिरफ्तारी से आक्रोशित पंचायत के लोगों ने पुरैनी थाना को घेर कर हंगामा किया. देर शाम आक्रोशित ग्रामीणों ने थाना के हाजत को तोड़ने का प्रयास किया. प्रयास किया तो थानाध्यक्ष ने खुद हाजत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2015 9:04 PM

फोटो – मधेपुरा 34कैंप्शन – प्रतिनिधि,पुरैनी, मधेपुरा. प्रखंड क्षेत्र के गणेशपुर पंचायत के मुखिया निर्मला देवी के पुत्र रमण झा की गिरफ्तारी से आक्रोशित पंचायत के लोगों ने पुरैनी थाना को घेर कर हंगामा किया. देर शाम आक्रोशित ग्रामीणों ने थाना के हाजत को तोड़ने का प्रयास किया. प्रयास किया तो थानाध्यक्ष ने खुद हाजत खोल कर मुखिया पुत्र को हाजत से निकाल दिया. इस दौरान थानाध्यक्ष सुनील कुमार के खिलाफ ग्रामीणों ने जम कर नारेबाजी की. ज्ञात हो कि मुखिया पुत्र पर पहले से एक मामला दर्ज है. इस मामले में वह न्यायालय से जमानत करवा चुका है. लेकिन रविवार को थानाध्यक्ष ने रमण झा को गिरफ्तार कर हाजत में ला कर बंद कर दिया. जिससे आक्रोशित ग्रामीण थाना पर पहुंच कर बवाल काटा. इस दौरान ग्रामीणों ने थाना के पुलिस कर्मियों और अधिकारियों को फर्स्ट फ्लोर पर स्थित कमरे में बंद कर बंधक बना लिया. समाचार प्रेषण तक थाना पर ग्रामीणों का बवाल जारी था.

Next Article

Exit mobile version