राहत वितरण से एक भी नहीं छूटे : मंत्री
मधेपुरा. राहत वितरण के काम में किसी भी प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिलना चाहिए. गलत करने वाले पदाधिकारी और कर्मी बख्शे नहीं जायेंगे. राहत वितरण से एक भी पीड़ित परिवार नहीं छूटे, इसका ध्यान रखें. सोमवार को डीआरडीए स्थित झल्लू बाबू सभागार में जिला प्रशासन के साथ आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में जिला प्रभारी […]
राहत वितरण से एक भी पीड़ित परिवार नहीं छूटे, इसका ध्यान रखें. सोमवार को डीआरडीए स्थित झल्लू बाबू सभागार में जिला प्रशासन के साथ आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में जिला प्रभारी मंत्री सह वित्त मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव आपदा पीड़ितों सहायता कार्य की समीक्षा कर रहे थे. इस दौरान मंत्री ने डीएम गोपाल मीणा को निर्देश दिया कि कुछ पंचायत में जा कर वह खुद राहत वितरण का अनुश्रवण करें.
बैठक के दौरान मंत्री ने जिले में विगत दिनों आयी आपदा के कारण हुई मौत, कृषि क्षति, गृह क्षति, पशु क्षति आदि का विंदुवार समीक्षा की. बैठक के दौरान भूकंप से हुई क्षति और मौत का आकलन भी किया गया. बैठक में मधेपुरा जिला के प्रभारी सचिव राहुल सिंह, सांसद राजेश रंजन, विधायक रमेश ऋषिदेव, डीएम गोपाल मीणा, एसपी आशीष भारती सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे.